रॉस टेलर ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में तोड़ दिया महान सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड
25 फरवरी, (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेलर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 18 शतक बनाने के वाले दुनिया के
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 18 शतक पूरे करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम है। उन्होंने 102 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।
इस शानदार पारी के दौरान टेलर ने वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए। वह ये कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले स्टीफन फ्लेमिंग (8070 रन) और नाथन एस्टल (7090 रन) ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।
Trending
उनकी शतकीय पारी के दम पर इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया है। कीवी टीम ने 49.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
Fewest inns to 18th ODI 100
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 25, 2018
102 - H Amla
119 - V Kohli
159 - ABdeV
174 - S Ganguly
184 - C Gayle
188 - Ross Taylor
191 - S Tendulkar#NZvEng