रॉस टेलर ने वनडे क्रिकेट में युवराज का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास
5 फरवरी, हेमिल्टन (CRICKETNMORE)। रॉस टेलर ने जहां अपने करियर का 16वां शतक जमाया तो वहीं ऐसा करते ही रॉस टेलर ने वनडे क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोस टेलर वनडे क्रिकेट में ऐसे केवल दूसरे बल्लेबाज
5 फरवरी, हेमिल्टन (CRICKETNMORE)। रॉस टेलर ने जहां अपने करियर का 16वां शतक जमाया तो वहीं ऐसा करते ही रॉस टेलर ने वनडे क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोस टेलर वनडे क्रिकेट में ऐसे केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने नंबर 4 या फिर उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 शतक जमाए हैं। इस मामले में टेलर ने युवराज के 13 शतक को तोड़कर कमाल कर दिया। आईसीसी का ऐलान, ऐसा अगर हुआ तो कर दिया जाएगा बैन
वैसे इस मामले में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के डीविलियर्स हैं जिनके नाम नंबर 4 या फिर उससे नीचे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 20 शतक लगाए हैं।
Trending
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले केवल 5वें गेंदबाज बने
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस करते हुए केवल 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए। ऐसा करते ही तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के तरफ से वनडे क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड के लिए वनडे में श्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड टिम साउथी के नाम है। टिम साउथी ने साल 2015 में हेमिल्टन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 9 ओवर में 33 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। इस मामले में दूसरे नंबर पर शेन बांड हैं जिनके नाम 9 ओवर में केवल 19 रन देकर 6 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड हैं।
तीसरे नंबर पर शेन बांड का ही नाम आता हैं। साल 2003 में बांड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 23 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे तो वहीं चौथे नंबर पर स्कॉट स्टायरिस हैं जिन्होंने साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 7 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की यह घर से बाहर 7वीं लगातार वनडे सीरीज हार है। रनवीर कपूर बनेगें युवराज सिंह, हुआ खुलासा: BREAKING