Ross Taylor is given a guard of honour by Bangladeshi players, Watch Video (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जब सोमवार (10) जनवरी को बल्लेबाजी करने उतरे तो अद्भुत नजारा देखने को मिला। बता दें कि टेलर अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं।
टेलर जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो फैंस, कीवी टीम के खिलाड़ियों और परिवार के सदस्यों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका स्वागत दिया।
बांग्लादेश के खिलाड़ियों और ऑनफील्ड अंपायर क्रिस गैफनी, वेन नाइट्स ने टेलर को 'गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर दिल जीत दिया। मैदान पर उनके स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।