VIDEO: रॉस टेलर के विदाई टेस्ट में दिखा अद्भुत नजारा, बांग्लादेश ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर जीता दिल
न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जब सोमवार (10) जनवरी को बल्लेबाजी करने उतरे तो अद्भुत नजारा देखने को मिला। बता दें कि टेलर अपने टेस्ट...
न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जब सोमवार (10) जनवरी को बल्लेबाजी करने उतरे तो अद्भुत नजारा देखने को मिला। बता दें कि टेलर अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं।
टेलर जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो फैंस, कीवी टीम के खिलाड़ियों और परिवार के सदस्यों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका स्वागत दिया।
Trending
बांग्लादेश के खिलाड़ियों और ऑनफील्ड अंपायर क्रिस गैफनी, वेन नाइट्स ने टेलर को 'गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर दिल जीत दिया। मैदान पर उनके स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टेलर ने 39 गेंदों का 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाए, उन्हें इबाबत हुसैन ने अपना शिकार बनाया। संभवत: यह आखिरी बार था जब वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे।
A great gesture for a great of the game
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 9, 2022
Ross Taylor is given a guard of honour as he makes his way out to bat for possibly the final time in Test cricket for New Zealand #NZvBAN pic.twitter.com/ejJjTo5w4v
बता दें की टेलर ने 30 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज उनके इंटरनेशनल करियर की आखिरी सीरीज होगी।
जाते-जाते बनाया रिकॉर्ड
यह टेलर के टेस्ट करियर का 112वां टेस्ट मैच है और वह इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा डेनियल विटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट मैच खेले हैं। टेलर के नाम न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि टेलर दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं।
And that is probably that
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 9, 2022
Ross Taylor find the fielder and leaves the field as a New Zealand batter for what could be the final time...
A host of the Bangladesh players made sure to run up to him and shake his hand #NZvBAN pic.twitter.com/58hugZsFOw