West Indies vs Bangladesh 3rd T20 Highlights: चट्टोग्राम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ कैरेबियाई टीम ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की। रॉस्टन चेज़ और एकीम वेन ऑगस्टे ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया, जबकि रोमारियो शेफर्ड ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर को एमए अजीज स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही।
सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन (9) और कप्तान लिटन दास (6) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद सैफ हसन ने 23 रन बनाए और तंजीद हसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। तंजीद हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 89 रन ठोके, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। हालांकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम 20 ओवर में 151 रन तक ही पहुंच पाई।