Advertisement

आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से हराया, लगातार पांचवां मैच हारी वॉर्नर की टीम

आरसीबी ने आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में दिल्ली को23 रन से हराकर एक और जीत हासिल कर ली है। वहीं, दिल्ली की टीम ने इस हार के साथ हार का पंजा पूरा कर लिया है।

Advertisement
Cricket Image for आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से हराया, लगातार पांचवां मैच हारी वॉर्नर की टीम
Cricket Image for आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से हराया, लगातार पांचवां मैच हारी वॉर्नर की टीम (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 15, 2023 • 07:10 PM

आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराकर चौथे मैच में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन आरसीबी के बल्लेबाजों ने डेविड वॉर्नर के इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 174 रन लगा दिए और दिल्ली के सामने पहली जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना पाई और 23 रन से ये मैच हार गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 15, 2023 • 07:10 PM

आरसीबी के लिए विराट कोहली ने अर्द्धशतकीय पारी खेली जबकि बाकी बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर अपना योगदान दिया। वहीं, दिल्ली के मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद जब दिल्ली की टीम चेज के लिए उतरी तो पृथ्वी शॉ को एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मौका दिया गया लेकिन इसका दिल्ली को नुकसान ही हुआ क्योंकि वो बिना खाता खोले ही रनआउट हो गए।

Trending

पृथ्वी शॉ के बाद मिचेल मार्श भी बिना खाता खोले आउट हो गए और इस तरह दिल्ली की टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर चली गई। डेविड वॉर्नर भी पावरप्ले में 19 रन बनाकर आउट हो गए और यहां से दिल्ली की टीम मैच में इतना पिछड़ गई कि दोबारा मैच में वापसी ही नहीं हुई। हालांकि, मनीष पांडे ने अर्द्धशतक लगाकर दिल्ली के लिए लड़ने का दमखम दिखाया लेकिन उनके आउट होते ही दिल्ली ने घुटने टेक दिए।

Also Read: IPL T20 Points Table

अगर आरसीबी की गेंदबाजी पर गौर करें तो आऱसीबी के गेंदबाजों ने शुरू से ही दिल्ली को बैकफुट पर रखा। आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे विजयकुमार व्यश्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद सिराज ने हमेशा की तरह अच्छी गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आरसीबी ने इस मैच में जीत के साथ ही लय हासिल कर ली है और अब फाफ डु प्लेसिस की टीम चाहेगी कि इस जीत के सिलसिले को आगे भी जारी रखें। हालांकि, लगातार पांच हार के साथ दिल्ली की टीम ने अपने लिए ही मुश्किलें खड़ी कर ली हैं।

Advertisement

Advertisement