आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराकर चौथे मैच में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन आरसीबी के बल्लेबाजों ने डेविड वॉर्नर के इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 174 रन लगा दिए और दिल्ली के सामने पहली जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना पाई और 23 रन से ये मैच हार गई।
आरसीबी के लिए विराट कोहली ने अर्द्धशतकीय पारी खेली जबकि बाकी बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर अपना योगदान दिया। वहीं, दिल्ली के मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद जब दिल्ली की टीम चेज के लिए उतरी तो पृथ्वी शॉ को एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मौका दिया गया लेकिन इसका दिल्ली को नुकसान ही हुआ क्योंकि वो बिना खाता खोले ही रनआउट हो गए।
पृथ्वी शॉ के बाद मिचेल मार्श भी बिना खाता खोले आउट हो गए और इस तरह दिल्ली की टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर चली गई। डेविड वॉर्नर भी पावरप्ले में 19 रन बनाकर आउट हो गए और यहां से दिल्ली की टीम मैच में इतना पिछड़ गई कि दोबारा मैच में वापसी ही नहीं हुई। हालांकि, मनीष पांडे ने अर्द्धशतक लगाकर दिल्ली के लिए लड़ने का दमखम दिखाया लेकिन उनके आउट होते ही दिल्ली ने घुटने टेक दिए।