बेंगलुरू, 24 मई (CRICKETNMORE): विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार अब्राहम डिविलियर्स की 47 गेंदों में नाबाद 79 रनों की शानदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के पहले क्वालीफायर में गुजरात लायंस को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने बेंगलोर को 159 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने खराब शुरूआत के बाद भी 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बेंगलोर को फाइनल में पहुंचाने में डिविलियर्स ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कठिन समय में टीम को संभाला और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। डिविलियर्स ने अपनी पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके लगाए। इकबाल अबदुल्ला ने 25 गेंदों में एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेलने के अलावा दूसरे छोर पर खड़े होकर डिविलियर्स का साथ देते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 91 रनों की विजयी साझेदारी कर टीम को फाइनल का टिकट दिलवाया। डिविलियर्स के साथ ही अबदुल्ला भी नाबाद पवेलियन लौटे।