Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2016: बेंगलोर के खिलाफ वापसी को कोशिश करेगा हैदराबाद

हैदराबाद, 29 अप्रैल | राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश शनिवार को अपने अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज करने की होगी। बेंगलोर ने अभी तक अपने पांच

Advertisement
आईपीएल 2016: बेंगलोर के खिलाफ वापसी को कोशिश करेगा हैदराबाद
आईपीएल 2016: बेंगलोर के खिलाफ वापसी को कोशिश करेगा हैदराबाद ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 29, 2016 • 06:57 PM

हैदराबाद, 29 अप्रैल | राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश शनिवार को अपने अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज करने की होगी। बेंगलोर ने अभी तक अपने पांच मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की है, जबकि हैदराबाद ने अपने छह मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की है।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच बेंगलुरू में हुए मुकाबले में बेंगलोर ने जीत दर्ज की थी।

कोलकाता से हारने के बाद हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस, गुजरात लांयस और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज की थी लेकिन महेन्द्र सिंह धौनी की पुणे ने उसके जीत के रथ को रोक दिया। पुणे ने बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत हैदराबाद को 34 रनों से मात दी थी।

पुणे के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह धराशायी हो गई थी। टीम की बल्लेबाजी कप्तान डेविड वार्नर पर ही निर्भर है इस बात की पुष्टि पुणे के खिलाफ हुए मैच में हो गई थी। वार्नर उस मैच में जल्दी पवेलियन लौट गए थे जिसके बाद न इयोन मोर्गन चले, न मोइसिस हेनरिक्स, न कोई और। शिखर धवन ने बड़ी मुश्किल से अपना विकेट बचाते हुए अर्धशतक जमाया था। टीम का प्रबंधन इस बारे में जरूर सोच रहा होगा।

हैदराबाद की गेंदबाजी कफी मजबूत है। अनुभवी आशीष नेहरा, युवा भुवनेश्वर कुमार, हेनरिक्स ने साबित किया है कि वह किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकते हैं। इनके अलावा हैदराबाद के पास मुस्ताफिजुर रहमान जैसा गेंदबाज है जिसको खेलने में अभी तक बल्लेबाजों को काफी दिक्कत हो रही है।

दूसरी टीम बेंगलोर के पास बल्लेबाजी में सितारों की कमी नहीं है लेकिन टीम गेंदबाजी में पीछे रही है। कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स को रोकना इस समय सभी टीमों के लिए चुनौती बना हुआ है। शेन वाटसन के रूप में टीम के पास ऐसा हरफनमौला खिलाड़ी है जो अभी तक टीम के लिए रन करते आया है।

बेंगलोर के लिए खेलने वाले युवा प्रतिभाशाली सरफराज खान की आत्मविश्वास से भरी पारियों की गवाह हर टीम रही है। वह मध्य क्रम में टीम के लिए हर मैच में उपयोगी रन करते आए हैं। कोहली के लिए चिंता का विषय गेंदबाजी है। जहां केन रिचर्डसन से लेकर इकबाल अब्दुल्ला तक सभी ने निराश किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 29, 2016 • 06:57 PM


टीमें (संभावित) :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेज हेनरिक, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, करन शर्मा, बरिंदर सरन, त्रिमालसेट्टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, केन रिचर्डसन, सैमुएल बद्री, ट्रेविस हेड, प्रवीण दुबे, विक्रमजीत मलिक, इकबाल अब्दुल्ला, सचिन बेबी, अक्षय कारनेवार, विकास टोकस, के.एल. राहुल, परवेज रसूल, अबु नेचीम, हर्षल पटेल, एस.अरविन्द, वरुण एरॉन, यजुवेन्द्र चहल, अब्राहम डिविलियर्स, डेविड वीज, एडम मिलने, क्रिस गेल, क्रिस जोर्डन।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement