पंजाब के खिलाफ जीत के बावजूद भी राजस्थान की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय नहीं है। पंजाब के खिलाफ राजस्थान की टीम 187 रनों का पीछा कर रही थी और उन्हें आरसीबी के नेट रनरेट से आगे निकलने के लिए ये मैच 18.3 ओवरों में जीतना था लेकिन वो 19.4 ओवरों में ये मैच जीते जिसके चलते उनका नेट रनरेट अभी भी आरसीबी से थोड़ा कम है।
ऐसे में अब राजस्थान के फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि आरसीबी गुजरात के खिलाफ अपना आखिरी मैच 5 या उससे ज्यादा रनों से हार जाए ताकि राजस्थान उनसे ऊपर आ जाए। या फिर सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस को उनके आखिरी लीग मैच में हरा दे। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान की टीम प्लेऑफ तक पहुंच सकती है। खैर इसी बीच राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने भी गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद से मदद की गुहार लगाई है।
रियान पराग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) कृपया अब हमारी थोड़ी मदद करें।" रियान पराग के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
GT and SRH please help us out a little now #RRvsPBKS
— Riyan Paragg (@ParagRiyan) May 19, 2023