राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह रही युजवेंद्र चहल की फॉर्म। राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2022 का फाइनल खेला था और उन्हें बीते सीजन में फाइन तक पहुंचाने में चहल ने अहम भूमिका निभाई थी लेकिन वो 2023 सीजन में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए और यही कारण रहा कि उनकी टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई।
आईपीएल समाप्त होने के बाद युजी चहल एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुके हैं। ये खिलाड़ी आए दिन कोई ना कोई वीडियो शेयर करता ही रहता है। इसी कड़ी में चहल ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गली क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। इस वीडीयो की सबसे मजेदार बात ये है कि चहल बल्लेबाजी कर रहे हैं। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं।
वहीं, कुछ लोग चहल को बैटिंग करता देख उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इन लोगों की लिस्ट में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का नाम भी शामिल है जिन्होंने चहल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है, 'भाई यहां तो छक्का मार दे।' राशिद खान का ये कमेंट फैंस को हंसने पर मजबूर कर रहा है और अब तो चहल के इस वीडियो पर राशिद के साथ-साथ फैंस ने भी चुटकी लेनी शुरू कर दी है।