आईपीएल 2024 के 19वें मैच में जब विराट कोहली अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे तब एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के स्टैंड में एक राजस्थान रॉयल्स की महिला फैन पूरे मैच में होम टीम को सपोर्ट कर रही थी लेकिन जैसे ही उसने देखा कि विराट कोहली अपने 8वें आईपीएल शतक के करीब पहुंच गए हैं तो उसने तुरंत अचानक से पिंक जर्सी के ऊपर आरसीबी की जर्सी पहन ली।
ये घटना उस समय देखने को मिली जब विराट कोहली 99 के स्कोर पर थे और जैसे ही इस फैनगर्ल को पता चला वैसे ही इस लड़की ने अपनी जर्सी बदल ली। इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
Na Dare, Na Gym kare. kapde change karade jab Mann kare pic.twitter.com/w1Y21EjcIb
— Abhay (@abhayysrivastav) April 6, 2024
वहीं, इस मैच की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (Jos Buttler) के शतक और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीजन का पहला शतक लगाया था लेकिन वो बेकार चला गया। इस सीजन में राजस्थान की ये लगातार चौथी जीत है।