Ruben Trumpelmann, JJ Smit lead Namibia to first-ever Super 12 victory (Image Source: Twitter)
रूबेन ट्रम्पेलमैन और जेजे स्मिट के शानदार प्रदर्शन के दम पर नामीबिया ने बुधवार (27 अक्टूबर) को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। स्कॉटलैंड के 109 रनों के जवाब में नामीबिया की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरूआत काफी खराब रही और पहले ही ओवर में ट्रम्पेलमैन ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। माइकल लीस्क (44) और क्रिस ग्रीव्स (25) की पारियों के दम पर स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए।