Advertisement

CSK vs MI: ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका धमाकेदार पचासा, IPL में ये खास रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने 

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़तकर इतिहास रच दिया। गायकवाड़ ने 58 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी...

Advertisement
Ruturaj Gaikwad is now the first player with 50+ scores in four consecutive innings on UAE soil
Ruturaj Gaikwad is now the first player with 50+ scores in four consecutive innings on UAE soil (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 19, 2021 • 10:32 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़तकर इतिहास रच दिया। गायकवाड़ ने 58 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 19, 2021 • 10:32 PM

गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी में माइकल हसी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले हसी ने आईपीएल 2013 में मुंबई के खिलाफ दिल्ली में हुए मुकाबले में 58 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली थी। 

Trending

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

गायकवाड़ यूएई की सरजमीं पर आईपीएल में लगातार चार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने पिछले साल आरसीबी के खिलाफ नाबाद 65 रन, केकेआर के खिलाफ 72 और पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी।

खराब शुरूआत के बाद कराई वापसी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरूआत खराब रही और 24 रन के कुल स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना और कप्तान एमएस धोनी आउट होकर पवेलियन लौट गए। साथ ही अंबाती रायडू भी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद गायकवाड़ ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गायकवाड़ के अलावा रविंद्र जडेजा ने 26 औऱ ड्वेन ब्रावो ने 23 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। 

Advertisement

Advertisement