Ruturaj Gaikwad Wedding Pics: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारों में से एक और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ बीती शाम शनिवार (3 जून) शादी के बंधन में बंध गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्कर्षा पवार के साथ सात फेरे लिये हैं जो कि खुद एक क्रिकेटर हैं। जी हां, उत्कर्षा पवार महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलती हैं और अब इन दोनों की शादी से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।
26 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ ने बीते समय में मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की। सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ ने 15 इनिंग में सुपर किंग्स के लिए 42.14 की औसत से 590 रन बनाए। धोनी के दुलारे को अपने प्रदर्शन का इनाम भी मिला।
Ruturaj Gaikwad ties the knot with Maharashtra Cricketer Utkarsha Pawar
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 3, 2023
Hearty Congratulations to the couple @Ruutu1331 pic.twitter.com/8YuZ3sgpn5
दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ को वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाय प्लेयर शामिल किया गया था, लेकिन अपनी शादी की तारीखों के कारण गायकवाड़ टीम से नहीं जुड़ सके। गायकवाड़ ने अपनी परेशानी बीसीसीआई को बताई जिसके बाद उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर टीम में जगह मिल गई।
Beautiful pictures from Ruturaj Gaikwad and Utkarsha Pawar's marriage.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2023
Wishing them a happy married life! pic.twitter.com/bGPK7tXYKq