भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का क्रिकेट के प्रति लगाव किसी से भी नहीं छिपा है। वो कई बार अपने इंटरव्यूज़ के दौरान क्रिकेट और क्रिकेटर्स के बारे में बात कर चुके हैं और इस बार भी जब उनसे उनके पसंदीदा क्रिकेटर को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को चुना।
जयशंकर को सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और विराट कोहली के रूप में तीन ऑप्शन दिए गए थे लेकिन जयशंकर ने भारत के दिग्गज खिलाड़ियों की तुलना में कोहली को चुना। जयशंकर ने कोहली को उनके फिटनेस स्तर और रवैये के कारण अन्य भारतीय दिग्गजों की तुलना में चुना। जयशंकर ने सुशांत सिन्हा के यूट्यूब चैनल पर कहा, "ये तीनों महान हैं, लेकिन मेरा इस पर पक्षपात है और ये पक्षपात फिटनेस और उनके रवैय्ये के लिए कोहली की तरफ है। मुझे उनकी फिटनेस और रवैय्या पसंद है।"
विराट कोहली ने जिस तरह के एटिट्यूड और फिटनेस के स्तर को बनाए रखा है, उसने न केवल अरबों भारतीयों को बल्कि भारत के विदेश मंत्री को भी मंत्रमुग्ध किया है। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2024 में कोहली शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 15 मैचों में 61.75 की औसत से 714 रन बनाकर टूर्नामेंट के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर ऑरेंज कैप जीती, जिसमें उनके नाम 5 अर्द्धशतक और एक शतक शामिल है। कोहली ने 154.70 की स्ट्राइक रेट से अपने आलोचकों को भी चुप करा दिया और टूर्नामेंट में 38 छक्के लगाने में सफल रहे।
India's External Affairs Minister DR Jaishankar picks Virat ahead of Sachin Tendulkar and Sunil Gavaskar! pic.twitter.com/pGcEdGFrmW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 29, 2024