Advertisement

कोरोना का कहर: भारत से लौटने के बाद 14 दिन तक अलग-थलग रहेंगी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

जोहान्सबर्ग, 18 मार्च | साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौटने के बाद कोरोनावायरस के कारण 14 दिन तक अब खुद को अलग-थलग रखेंगे। भारत दौरा रद्द होने के बाद टीम बुधवार को स्वदेश पहुंची है। स्पोर्ट 24 ने

Advertisement
South Africa Cricket Team
South Africa Cricket Team (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 18, 2020 • 07:17 PM

जोहान्सबर्ग, 18 मार्च | साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौटने के बाद कोरोनावायरस के कारण 14 दिन तक अब खुद को अलग-थलग रखेंगे। भारत दौरा रद्द होने के बाद टीम बुधवार को स्वदेश पहुंची है। स्पोर्ट 24 ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शोएब मांजरा के हवाले से कहा, "हमने सुझाव दिया है कि सभी खिलाड़ी कम से कम 14 दिन तक खुद को अलग थलग रखेंगे, क्योंकि मुझे लगता है कि लोगों की रक्षा के लिए यह एक नियमित मार्गदर्शन है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 18, 2020 • 07:17 PM

उन्होंने कहा, "इस दौरान, अगर किसी को किसी भी तरह के लक्षण या कोई अन्य चीजें होती है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका सही तरीके से जांच किया जाए।"

Trending

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता के रास्ते मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना हुई थी। मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरानावायरस के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई थी।

भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था।

इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था और कोरोनावायरस के कारण बाद में उसे भी रद्द कर दिया गया था।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement