Advertisement

South Africa vs Bangladesh 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदकर की सीरीज बराबर, रबाडा-डी कॉक ने मचाया धमाल

South Africa vs Bangladesh 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर सीरीज की 1-1 से बराबर, Kagiso Rabada, Quinton De Kock बने जीत के हीरो

Advertisement
 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदकर की सीरीज बराबर, रबाडा-डी कॉक ने मचाया धमाल
2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदकर की सीरीज बराबर, रबाडा-डी कॉक ने मचाया धमाल (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 20, 2022 • 11:42 PM

South Africa vs Bangladesh 2nd ODI: कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की बेहतरीन गेंदबाजी और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने रविवार (20 मार्च) को जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।बांग्लादेश के 194 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 37.2 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 20, 2022 • 11:42 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पांच विकेट सिर्फ 34 रन के स्कोर पर ही गिर गए। इसके बाद महमुदुल्लाह ने अफीफ हुसैन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। महमुदुल्लाह के पवेलियन लौटने के बाद हुसैन ने मेहदी हसन के साथ मिलकर 86 रनों की साझेदारी की। 

हुसैन ने 107 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 72 रनों की पारी खेली। वहीं हसन ने 38 रन और महमुदुल्लाह ने 25 रन बनाए। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। 

साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने सिर्फ 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा तबरेस शम्सी,लुंगी एंगीडी, वेन पार्नेल और रास्सी वैन डर डुसैन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही और क्विंटन डी कॉक ने जानेमन मलान ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। लेकिन अगले 8 रन के अंदर दोनों आउट होकर पवेलियन लौट गए। डी कॉक ने अपने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक जड़ते हुए 41 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं मलान ने 40 गेदों में 26 रन बनाए।

इसके बाद काइल वेरेन ने कप्तान टेम्बा बावुमा ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज के करीब लेकर गए। वेरेन ने 77 गेदों में चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 58 रन बनाए, वहीं बावुमा ने 52 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन, अफीफ हुसैन और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट चटकाया।

Advertisement

Advertisement