दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चाहर ने पहले गेंदबाजी में 53 रन देकर दो विकेट हासिल किए और जानेमन मलान और एडेन मार्करम को अपना शिकार बनाया।
इसके बाद बल्लेबाजी में धमाल मचाते हुए 34 गेंदों में पांच चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी कर ली। चाहर दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका में एक वनडे मैच के दौरान 50 प्लस स्कोर बनाने के साथ दो विकेट चटकाए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान केन्या के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान बल्लेबाजी में 83 रन बनाए थे औऱ फिर गेंदबाजी में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 23, 2022
.
.#Cricket #SAvIND #IndianCricket #TeamIndia #DeepakChahar pic.twitter.com/rlJxzLKHMb