SA vs IND Jayant Yadav and Navdeep Saini added to India's ODI squad vs South Africa (Image Source: Twitter)
ऑफ स्पिन जयंत यादव (Jayant Yadav) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार (12 जनवरी) को इसकी जानकारी दी।
यादव को वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। मोहम्मद सिराज के बैकअप के रूप में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी वनडे टीम में शामिल किया है, जो अभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट में लगी चोट से उभर रहे हैं।
31 साल के यादव ने भारत के लिए एकमात्र वनडे मैच साल 2016 में खेला था। उन्हें दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका मिला था, जहां यादव ने दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए थे।