SA20 2023: हेनिरक क्लासेन- क्विंटन डी कॉक ने ठोके तूफानी पचास, सुपर जायंट्स ने रॉयल्स को 27 रनों से (Image Source: Google)
हेनिरक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और कप्तान क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर डरबन सुपर जायंट्स ने रविवार को किंग्समीड में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में पार्ल रॉयल्स को 27 रन से हरा दिया। सुपर जायंट्स के 216 रन के जवाब में रॉयल्स 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना सकी।
सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन का विशाल स्कोर बनाया। काइल मेयर्स (39) और वियान मल्डर (42) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 62 रन जोड़े। इसके बाद मल्डर ने कप्तान क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की।