Advertisement

VIDEO: अंकल से बीयर छीनी और एक घूंट में पी गई लड़की, SA20 में दिखा मज़ेदार नज़ारा

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही घरेलू टी-20 लीग के दौरान कई मजेदार पल देखने को मिले हैं और इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Advertisement
VIDEO: अंकल से बीयर छीनी और एक घूंट में पी गई लड़की, SA20 में दिखा मज़ेदार नज़ारा
VIDEO: अंकल से बीयर छीनी और एक घूंट में पी गई लड़की, SA20 में दिखा मज़ेदार नज़ारा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 20, 2024 • 01:16 PM

इस समय साउथ अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 लीग का खुमार फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। इस लीग के दूसरे सीजन में भी फैंस भारी मात्रा में मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच रहे हैं और अफ्रीकी फैंस मैचों का भरपूर आनंद भी उठा रहे हैं। हर मैच में फैंस की कुछ अजीबोगरीब हरकतें कैमरा पर पकड़ी जाती हैं और शुक्रवार, 19 जनवरी को भी कुछ ऐसा ही हुआ।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 20, 2024 • 01:16 PM

केप टाउन के न्यूलैंड्स में एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच SA20 मैच के दौरान एक महिला फैन ने एक ऐसी हरकत कर दी जिसके चलते वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस महिला ने जैसे ही देखा कि कैमरा का फोकस उस पर है तभी उसने अपने साथ में बैठे अंकल के हाथों से बीयर का गिलास छीना और एक ही घूंट में सारी बीयर पी गई।

Trending

इस लड़की को ऐसा करता देख कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए और देखते ही देखते इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये घटना पार्ल रॉयल्स की पारी के 15वें ओवर के दौरान घटित हुई। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर SA20 के 2024 संस्करण के 11वें मैच की बात करें तो केप टाउन ने रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए, जिसे केप टाउन ने 16.5 ओवर में आसानी से चेज़ कर लिया। केपटाउन की जीत में रेयान रिकेल्टन ने एक बार फिर से शानदार योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 52 गेंदों में 94 रन बनाए। उन्होंने सात चौके और छह छक्के भी लगाए। रिकेल्टन के अलावा उनके जोड़ीदार रासी वान डेर डुसेन ने भी 28 गेंदों में 41 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की और इसके बाद बाकी के बल्लेबाजों के लिए राह आसान हो गई।

Advertisement

TAGS
Advertisement