इस समय साउथ अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 लीग का खुमार फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। इस लीग के दूसरे सीजन में भी फैंस भारी मात्रा में मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच रहे हैं और अफ्रीकी फैंस मैचों का भरपूर आनंद भी उठा रहे हैं। हर मैच में फैंस की कुछ अजीबोगरीब हरकतें कैमरा पर पकड़ी जाती हैं और शुक्रवार, 19 जनवरी को भी कुछ ऐसा ही हुआ।
केप टाउन के न्यूलैंड्स में एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच SA20 मैच के दौरान एक महिला फैन ने एक ऐसी हरकत कर दी जिसके चलते वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस महिला ने जैसे ही देखा कि कैमरा का फोकस उस पर है तभी उसने अपने साथ में बैठे अंकल के हाथों से बीयर का गिलास छीना और एक ही घूंट में सारी बीयर पी गई।
इस लड़की को ऐसा करता देख कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए और देखते ही देखते इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये घटना पार्ल रॉयल्स की पारी के 15वें ओवर के दौरान घटित हुई। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
It's hot out there, hydrate responsibly. #Betway #SA20 #WelcomeToIncredible #MICTvPR pic.twitter.com/pIlBQQPUrt
— Betway SA20 (@SA20_League) January 19, 2024