Advertisement

SA20: मार्कस स्टोइनिस बने निकोलस पूरन की वाइल्डकार्ड रिप्लेसमेंट, डरबन सुपरजायंट की टीम हुई मज़बूत

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 लीग में डरबन सुपरजायंट्स को एक झटका लग चुका है। निकोलस पूरन टीम का साथ छोड़ गए हैं जबकि उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस को वाइल्ड कार्ड रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल

Advertisement
SA20: मार्कस स्टोइनिस बने निकोलस पूरन की वाइल्डकार्ड रिप्लेसमेंट, डरबन सुपरजायंट की टीम हुई मज़बूत
SA20: मार्कस स्टोइनिस बने निकोलस पूरन की वाइल्डकार्ड रिप्लेसमेंट, डरबन सुपरजायंट की टीम हुई मज़बूत (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 18, 2024 • 05:25 PM

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 में डरबन सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया है। इतना ही नहीं, अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक भी भारत के खिलाफ सीरीज के बाद डरबन की टीम से जुड़ गए हैं जिसका मतलब ये है कि डरबन सुपरजायंट्स की टीम और भी मज़बूत हो गई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 18, 2024 • 05:25 PM

स्टोइनिस, नवीन और पूरन सभी आईपीएल में डरबन टीम की सहयोगी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं। अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक को रिचर्ड ग्लीसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। पूरन ने एसए20 में डरबन के लिए पहले तीन मैच खेले थे और उनके लिए 43 की औसत से 86 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज अब आईएलटी20 में खेलने के लिए जा रहा है, जहां वो एमआई अमीरात की टीम की कप्तानी करेगा।

Trending

स्टोइनिस भी मेलबर्न स्टार्स के साथ बीबीएल सीज़न पूरा करने के बाद प्रतियोगिता में आ रहे हैं। नवीन ने हाल ही में संपंन्न हुई टी-20 सीरीज में भारत के खिलाफ पहले दो मैच खेले, जहां उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला और वो महंगे साबित हुए। फिर भी, इन दोनों खिलाड़ियों के आने से डरबन सुपरजायंट्स को उम्मीद होगी कि इस सीज़न में वो टीम को ट्रॉफी तक पहुंचाने में अहम योगदान देंगे।

डरबन सुपरजायंट्स की टीम ने इस सीज़न में खेले गए सभी तीन मैच जीते हैं और ये टीम नेट रन-रेट के मामले में केवल पार्ल रॉयल्स से पीछे है। स्टोइनिस और नवीन के आने से ये टीम और मज़बूत होगी। इन दोनों के आने के बाद, बेटवे एसए20 लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने कहा कि उच्च क्षमता वाले खिलाड़ियों का लीग में शामिल होना बहुत अच्छा है।

Also Read: Live Score

स्मिथ ने कहा, “हमने इस सीजन की शानदार शुरुआत की है। हम देख सकते हैं कि टीमें सभी प्रयास कर रही हैं और कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में ला रही हैं, इन खिलाड़ियों का लीग में शामिल होना बहुत अच्छी बात है।”

Advertisement

Advertisement