Cricket Image for 'शिखर धवन को टीम में रखने का कोई मतलब नहीं'- सबा करीम (Image Source: Google)
पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम को लगता है की बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को आने वाली दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम में रखने का कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि भारत के ओपनिंग स्लॉट के लिए पहले से ही काफी जद्दोजहद चल रही है।
पहले ही टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवा चुके शिखर धवन अभी सीमित ओवरों की टीम से भी बाहर हैं। धवन को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नजरअंदाज किया गया था इसके अलावा 2021 टी 20 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल नहीं किया गया था।
भारत ने रोहित शर्मा और के एल राहुल की जोड़ी को वर्ल्ड कप में तरजीह दी थी, जबकि युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ और वेंकटेश अय्यर तेजी से ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। अब ये देखना होगा कि धवन को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में वापसी करने का मौका मिलेगा या नहीं।