'शिखर धवन को टीम में रखने का कोई मतलब नहीं'- सबा करीम
पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम को लगता है की बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को आने वाली दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम में रखने का कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि भारत के ओपनिंग स्लॉट के लिए पहले से
पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम को लगता है की बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को आने वाली दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम में रखने का कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि भारत के ओपनिंग स्लॉट के लिए पहले से ही काफी जद्दोजहद चल रही है।
पहले ही टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवा चुके शिखर धवन अभी सीमित ओवरों की टीम से भी बाहर हैं। धवन को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नजरअंदाज किया गया था इसके अलावा 2021 टी 20 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल नहीं किया गया था।
Trending
भारत ने रोहित शर्मा और के एल राहुल की जोड़ी को वर्ल्ड कप में तरजीह दी थी, जबकि युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ और वेंकटेश अय्यर तेजी से ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। अब ये देखना होगा कि धवन को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में वापसी करने का मौका मिलेगा या नहीं।
भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने खेलनीति पोडकास्ट पर बोलते हुए कहा, 'अगर धवन को टीम में लिया जाता है तो क्या वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे? केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 में ओपनिंग की है, इसलिए मुझे लगता है कि वो वनडे में भी ओपनिंग करेंगे। अगर आप धवन को टीम में शामिल कर रहे हैं और वो नहीं खेल रहे हैं, तो क्या उन्हें टीम में होना चाहिए?'
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, " हालांकि, धवन अभी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है, क्योंकि वो 2021 आईपीएल के दूसरे चरण में आठ पारियों में केवल 207 रन ही बना सके, जबकि मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में उनका स्कोर 0, 12, 14, 18 रहा। मेरे हिसाब से धवन केवल लेफ्ट राइट कॉमबीनेशन के लिए ही जरूरी हो सकते हैं।"