5 नवंबर, अमेरिका (Cricketnmore)। 7 नवंबर से शुरु होने वाले क्रिकेट ऑल स्टार्स के लिए आज टीम की घोषणा कर दी गई। टीम में खिलाड़ियों का चुनाव बेहद ही मजेदार तरिके से किया गया। क्रिकेट ऑल स्टार्स में खिलाड़ियों के चुनाव के लिए खिलाड़ियों के नाम एक कप में कागज पर लिखकर रख दिए गए थे जिसे एक – एक कर दोनों कप्तानों ने निकाला और जिस कागज पर जिस खिलाड़ी का नाम था वो खिलाड़ी उस टीम में शामिल हो गया।
गौरतलब हो कि सचिन औऱ वार्न ने इस टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किया है। क्रिकेट ऑल स्टार टूर्नामेंट 7 नवंबर से न्यूयॉर्क में शुरू हो रहा है। सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न अपनी-अपनी टीमों के कैप्टन होगें। अमेरिका के न्यूयॉर्क में बेसबॉल स्टेडियम सिटी फील्ड, ह्यूस्टन के मिनट मेड पार्क और लॉस एंजिल्स में डोजर स्टेडियम पर इस टूर्नामेंट का मुकाबला खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार हैं-