Advertisement

सचिन और शेन वार्न ने क्रिकेट ऑल स्टार्स के लिए अपनी टीम घोषित की

5 नवंबर, अमेरिका (Cricketnmore) । 7 नवंबर से शुरु होने वाले क्रिकेट ऑल स्टार्स के लिए आज टीम की घोषणा कर दी गई। टीम में खिलाड़ियों का चुनाव बेहद ही मजेदार तरिके से किया गया। क्रिकेट ऑल स्टार्स में खिलाड़ियों के

Advertisement
क्रिकेट ऑल स्टार्स  के लिए टीम घोषित
क्रिकेट ऑल स्टार्स के लिए टीम घोषित ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 05, 2015 • 05:18 PM

5 नवंबर, अमेरिका (Cricketnmore)। 7 नवंबर से शुरु होने वाले क्रिकेट ऑल स्टार्स के लिए आज टीम की घोषणा कर दी गई। टीम में खिलाड़ियों का चुनाव बेहद ही मजेदार तरिके से किया गया। क्रिकेट ऑल स्टार्स में खिलाड़ियों के चुनाव के लिए खिलाड़ियों के नाम एक कप में कागज पर लिखकर रख दिए गए थे जिसे एक – एक कर दोनों कप्तानों ने निकाला और जिस कागज पर जिस खिलाड़ी का नाम था वो खिलाड़ी उस टीम में शामिल हो गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 05, 2015 • 05:18 PM

गौरतलब हो कि सचिन औऱ वार्न ने इस टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किया है। क्रिकेट ऑल स्टार टूर्नामेंट 7 नवंबर से न्यूयॉर्क में शुरू हो रहा है। सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न अपनी-अपनी टीमों के कैप्टन होगें। अमेरिका के न्यूयॉर्क में बेसबॉल स्टेडियम सिटी फील्ड, ह्यूस्टन के मिनट मेड पार्क और लॉस एंजिल्स में डोजर स्टेडियम पर इस टूर्नामेंट का मुकाबला खेला जाएगा।

Trending


टीम इस प्रकार हैं-

सचिन ब्लास्टर- विरेंद्र सहवाग, वी वी एस लक्ष्मण, ब्रायन लारा, सौरव गांगुली, महेला जयवर्धना, कार्ल हूपर, मोईन खान, ग्रेम स्वान, मुथ्थैया मुरलीधरन, कर्टनी एम्बरोज, शोएब अख्तर, शॉन पॉलक, ग्लेन मैक्ग्राथ, लांस क्लूजनर,

वार्न वॉरिर्स:  अजीत अगरकर, , जैक कैलिस, जोंटी रोड्स, , कुमार संगाकारा, , मैथ्यु हेडन, कर्टनी वाल्श, एलन डोनाल्ड,  ब्रायन लारा,  डेनियल विट्टोरी, रिकी पॉटिंग, एंड् साइमंड्स, , माइकल वॉन, वसीम अकरम, मोइन खान,  सक्लैन मुश्ताक 

Photo- All Star Cricket league @Twitter

Advertisement

TAGS
Advertisement