29 अक्टूबर, नई दिल्ली (Cricketnmore)। दुबई में आयोजित एक समारोह में कपिल देव ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा है कि सचिन जब तक भी क्रिकेट खेले उन्होंने अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर पाए। कपिल देव ने सीधे सचिन के बारे में ये बयान दिया कि तेंदुलकर अपने समय औऱ क्रिकेट की दुनिया में शानदार और दार्शनिक बल्लेबाज भले ही रहे लेकिन सचिन को दोहरा शतक और तीहरा शतक कैसे बनाया जाता है उससे अनभिज्ञ रहे।
एक मशहूर एंजेंसी में कपिल देव के बयान के अनुसार सचिन तेंदुलकर केवल शतक बनाकर संतुष्ट हो जाने वाले बल्लेबाजों में से एक थे। इसके आगे इस खबर के अनुसार कपिल देव ने कहा कि सचिन अपनी बल्लेबाजी के दौरान पूरी तरह से लुत्फ़ उठाने में नाकामयाब रहे।
मुझे सचिन के साथ समय बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिला यदि उनके साथ मैं समय बिता पाता तो कहता कि विरेंद्र सहवाग की तरह खुलकर खेलो। सचिन की विवियन रिचर्ड्स से तुलना करते हुए कपिल देव ने कहा है कि सचिन रिचर्ड्स की तरह बल्लेबाजी नहीं कर पाए। कपिल देव के साथ इस समारोह में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ शेन वॉर्न और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी शामिल थे.