22 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली का एक अंग्रेजी अखबार के लिए इंटरव्यू लिया है। कोहली ने अपने इस इंटरव्यू में माइकल वॉन के साथ कई बातों का खुलासा किया है। कोहली ने बताया कि पहली बार सचिन, राहुल और लक्ष्मण जैसे लैंजेंड के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना उनके लिए गर्व की बात थी. ऐसे लैंजेंड से भरे ड्रेसिंग रूम में किसी से भी बात करना काफी मुश्किल था। बॉल टेम्परिंग में कोहली का नाम सामने आया, इस वीडियो के वायरल होने से मचा हड़कंप
इसके साथ – साथ महान सचिन और अपने को लेकर हो रही तुलना को लेकर कोहली ने कहा है कि शरूआत में मुझे थोड़ी मुश्किल आई लेकिन अब इस बात को लेकर मैं परेशान नहीं होता। लोग आपके पास आते हैं और कहते हैं कि आप सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दोगें। लेकिन मेरे किताब में सचिन और मेरे बीच जमीन आसमान का अंतर है। कोहली के बॉल टेंपरिंग को लेकर आईसीसी ने सुनाया चौंकाने वाला फैसला: BREAKING
अपने फैन्स के बारे में कोहली ने बताया है कि लोग उन्हें सुपरमैन की तरह देखते हैं। उनको लगता है कि मैं एक सुपरमैन हूं। फैन्स हमेशा मुझसे अच्छी पारी की उम्मीद करते हैं। भारत में लोग क्रिकेटर्स को बेइंतहा प्यार करते हैं। ऐसे में आप फैन्स से दूर नहीं हो सकते, यदि आप अपने फैन्स से दूर रहने की कोशिश करते हैं तो ये चीजें आपको तकलीफ दे सकती हैं।