विनोद कांबली ()
22 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई टी20लीग के फाइनल में शिवाजी पार्क लायन्स टीम को हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि शिवाजी पार्क लायन्स टीम के मेंटोर विनोद कांबली हैं।
ऐसे में जब मैच खत्म हुआ और सभी खिलाड़ी और कोच पुरस्कार ग्रहण कर रहे थे तो एक नजारा ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई दंग रह गए।
हुआ ये कि पुरस्कार लेने के क्रम में जब कांबली का नंबर आया तो कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने विनोद कांबली को देने वाला मेडल पास में खड़े सचिन तेंदुलकर को दे दिया। ऐसे में जब तेंदुलकर ने विनोद कांबली को मेडल गले में पहनाया तो कांबली सचिन के पैरों पर गिर पड़े।