फरवरी 24, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आज ही के दिन 24 फरवरी 2010 को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा किया था। उन्होंने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाज चार्ल्स लेंगरवेंथ की की गेंद को पॉइंट की ओर खेलते हुए एक रन पूरा कर लिया। सचिन के इस एक रन ने वनडे क्रिकेट में इतिहास लिख दिया था। VIDEO: कैसे जडेजा की इस हैरान करने वाली गेंद पर भौचक्का रह गए स्टीव स्मिथ
यह कोई आम रन नहीं था बल्कि इस मैच में सचिन के बल्ले से निकला 200वां रन था। वनडे क्रिकेट में किसी पुरूष द्वारा बनाया गय़ा पहला दोहरा शतक था।
सचिन के इस कमाल ने वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे बल्लेबाजों में भी जोश भरने का काम किया था। सचिन सहित आज भारत के पांच और बल्लेबाज इस उपलब्धि को हांसिल कर चुके हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के मार्टिल गुप्टिल ने भी वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक लगाए हैं।

