सचिन तेंदुलकर औऱ वी. वी. एस. लक्ष्मण इमेज ()
कोलकाता, 1 नवंबर (CRICKETNMORE): दिग्गज बल्लेबाज वी. वी. एस. लक्ष्मण के जन्मदिन पर मंगलवार को बधाई देने वालों में सचिन तेंदुलकर सहित पूरा क्रिकेट जगत शुमार रहा। भारत के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार लक्ष्मण मंगलवार को 42 वर्ष के हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस दिग्गज को मिली जगह, तो वहीं धवन हो सकते हैं बाहर
तेंदुलकर ने लक्ष्मण को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "जन्मदिन की बधाई लक्ष्मण। आप एक शानदार टीम भावना वाले खिलाड़ी रहे, एक महान इंसान जो हमेशा भारत के लिए कुछ खास करना चाहते थे।"
लक्ष्मण ने भी तेंदुलकर को बधाई देने के लिए धन्यवदा कहा।