Sachin Tendulkar meets Kerala CM, seeks support for Indian Super League season ()
तिरुवनंतपुरम, 2 नवंबर (CRICKETNMORE)| क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से गुरुवार को उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात में सचिन ने मुख्यमंत्री से आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट के लिए राज्य सरकार के समर्थन का आग्रह किया।
सचिन के साथ इस मौके पर उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। उल्लेखनीय है कि सचिन आईएसएल की टीम केरला ब्लास्टर्स के सह-मालिक हैं।
केरल मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सचिन ने कहा, "हम यहां मुख्यमंत्री विजयन को आगामी सीजन के पहले मैच के लिए आमंत्रित करने आए थे, जो 17 नवम्बर को कोच्चि में होगा।"