Cricket Image for Sachin Tendulkar Mushfiqur Rahim Kruger Van Wyk 5 Shortest Cricketers (Kruger van Wyk)
क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो भले ही छोटे कद के रहे हों लेकिन, उन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका दिया। इन खिलाड़ियों ने ना केवल इंटरनेशल क्रिकेट खेला बल्कि उन तमाम लोगों को गलत साबित कर दिया जो कहते थे कि क्रिकेट में सफल होने के लिए लंबा कद बेहद आवश्यक है।
क्रूगर वैन विक: क्रिकेट के इतिहास के सबसे छोटे कद के क्रिकेटर क्रूगर वैन विक ने 2012 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था। 4.75 फ़ीट के इस खिलाड़ी ने कीवी टीम के लिए 9 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 21.31 की औसत से 341 रन निकले। साउथ अफ्रीका में जन्मे इस खिलाड़ी ने नेशनल टीम में जगह ना बना पाने के चलते अपना देश छोड़कर न्यूजीलैंड जाने का फैसला किया था।



