Advertisement

‘मैं तुम्हें सिर्फ एक महान क्रिकेटर के तौर पर नहीं बल्कि’ शेन वॉर्न की पुण्यतिथि पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा इमोशनल नोट 

जब भी क्रिकेट जगत में महान गेंदबाजों की बात की जाएगी तो उसमे से एक नाम ऑस्ट्रलिया के दिवगंत स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का आएगा। हालांकि यह दिग्गज स्पिनर पिछले साल 52 वर्ष की उम्र में चार मार्च को

Advertisement
‘मैं तुम्हें सिर्फ एक महान क्रिकेटर के तौर पर नहीं’, शेन वॉर्न की पुण्यतिथि पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा
‘मैं तुम्हें सिर्फ एक महान क्रिकेटर के तौर पर नहीं’, शेन वॉर्न की पुण्यतिथि पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा (Image Source: Twitter)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 04, 2023 • 01:58 PM

जब भी क्रिकेट जगत में महान गेंदबाजों की बात की जाएगी तो उसमे से एक नाम ऑस्ट्रलिया के दिवगंत स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का आएगा। हालांकि यह दिग्गज स्पिनर पिछले साल 52 वर्ष की उम्र में चार मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गयी थी। वहीं अब एक साल पूरा होने पर उनके दोस्त और दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक इमोशनल नोट लिखकर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि हमने मैदान पर कुछ यादगार मुकाबले खेले हैं। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 04, 2023 • 01:58 PM

सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमने मैदान पर कुछ यादगार मुकाबले खेले हैं और इसके बाद भी उतने ही यादगार पल शेयर किए हैं। मैं आपको न केवल एक महान क्रिकेटर के रूप में बल्कि एक अच्छे दोस्त के रूप में भी याद करता हूं। मुझे यकीन है कि आप अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और करिश्मा, वार्नी के साथ स्वर्ग को पहले से कहीं अधिक आकर्षक जगह बना रहे हैं!"

Trending

शेन वॉर्न इंटरनेशनल क्रिकेट में ले चुके हैं 1000 से ज्यादा विकेट

शेन वॉर्न के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उनके नाम 1000 से ज्यादा विकेट दर्ज है। वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। इस दिग्गज स्पिनर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 145 टेस्ट मैच खेले है और 25.41 के औसत की मदद से 708 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 37 बार और 10 विकेट हॉल 10 बार लिए है। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रलिया को 194 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 25.73 के औसत और 4.25 के इकॉनमी रेट की मदद से 293 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है। वनडे में इस दिग्गज लेग स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट हासिल करना है।  
 

Advertisement

Advertisement