Advertisement

'नाम' याद रखना, नामीबिया की जीत पर सचिन तेंदुलकर ने किया बेशकीमती ट्वीट

नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज़ किया है। इस मैच में नामीबिया की जीत ने क्रिकेट जगत को एक बार फिर से याद दिला दिया है कि क्रिकेट में किसी भी टीम

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 16, 2022 • 16:44 PM
Cricket Image for 'नाम' याद रखना, नामीबिया की जीत पर सचिन तेंदुलकर ने किया बेशकीमती ट्वीट
Cricket Image for 'नाम' याद रखना, नामीबिया की जीत पर सचिन तेंदुलकर ने किया बेशकीमती ट्वीट (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के पहले मैच में एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से हराकर नामीबिया ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया। इस मैच में श्रीलंका ने सिर्फ टॉस जीता जबकि नामीबिया ने मैच और दिल दोनों जीत लिए। 164 के स्कोर का पीछा करने उतरी लंकाई टीम सिर्फ 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नामीबिया के खिलाड़ी इस जीत के बाद काफी इमोशनल भी नज़र आए।

वहीं, दुनियाभर से नामीबिया की टीम को इस जीत पर बधाई मिल रही है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भी नामीबिया को एक अलग अंदाज़ में बधाई दी है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सचिन ने लिखा, 'नामीबिया ने आज क्रिकेट जगत को बता दिया है..."नाम" याद रखना!'

Trending


सचिन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं, श्रीलंका की बात करें तो पिछले महीने यूएई में एशिया कप जीत के बाद दसुन शनाका की टीम आत्मविश्वास के साथ इस टूर्नामेंट में आई थी लेकिन उनकी शुरुआत एक बुरे सपने की तरह रही। इस हार के बाद श्रीलंका के पास सुपर 12 में पहुंचने के लिए अपने शेष सभी ग्रुप गेम जीतने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा।

Also Read: Live Cricket Scorecard

श्रीलंका को अपना अगला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलना है और श्रीलंका के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी होगा जबकि नामीबिया की इस जीत ने उन्हें सुपर-12 में पहुंचने का एक मज़बूत दावेदार बना दिया है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पहले मैच के बाद ये टीम आगे आने वाले मैचों में किस तरह खेलती है।


Cricket Scorecard

Advertisement