आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के पहले मैच में एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से हराकर नामीबिया ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया। इस मैच में श्रीलंका ने सिर्फ टॉस जीता जबकि नामीबिया ने मैच और दिल दोनों जीत लिए। 164 के स्कोर का पीछा करने उतरी लंकाई टीम सिर्फ 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नामीबिया के खिलाड़ी इस जीत के बाद काफी इमोशनल भी नज़र आए।
वहीं, दुनियाभर से नामीबिया की टीम को इस जीत पर बधाई मिल रही है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भी नामीबिया को एक अलग अंदाज़ में बधाई दी है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सचिन ने लिखा, 'नामीबिया ने आज क्रिकेट जगत को बता दिया है..."नाम" याद रखना!'
सचिन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं, श्रीलंका की बात करें तो पिछले महीने यूएई में एशिया कप जीत के बाद दसुन शनाका की टीम आत्मविश्वास के साथ इस टूर्नामेंट में आई थी लेकिन उनकी शुरुआत एक बुरे सपने की तरह रही। इस हार के बाद श्रीलंका के पास सुपर 12 में पहुंचने के लिए अपने शेष सभी ग्रुप गेम जीतने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा।
Namibia has told the cricketing world today… “Nam” yaad rakhna!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 16, 2022