Sachin Tendulkar reveals how a dosa staff in Chennai helped him correcting his flaws (Image Source: Google)
वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने Unacademy के खास शो में बातचीत करते हुए अपने क्रिकेट करियर से जुड़ी कई हैरतअंगेज बातों का खुलासा किया है।
सचिन ने इस दौरान कहा कि एक वक्त वो भी आया जब वो करीब 10-12 साल तक चिंता और बेचैनी से परेशान रहे और इस दिग्गज को रातों में नींद नहीं आती थी।
ध्यान भटकाने के लिए वो कई अलग-अलग चीजें करते थे जिसमें "शैडो बैटिंग" भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो टीवी देखा करते थे, वीडियो गेम खेला करते थे और यहां तक खुद से सुबह की चाय बनाने की आदत ने उन्हें उनकी बल्लेबाजी में सुधार करवाने में मदद की।