कैफ के संन्यास के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लिखा दिल जीतने वाला मैसेज
13 जुलाई। भारत को 2002 में आज ही की तारीख को इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल जिताने वाले बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने उस मैच की 16वीं वर्षगांठ पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। रोहित
13 जुलाई। भारत को 2002 में आज ही की तारीख को इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल जिताने वाले बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने उस मैच की 16वीं वर्षगांठ पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। रोहित शर्मा की वाइफ है बला की खूबसूरत PHOTOS
कैफ ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। कैफ ने जैसे ही इस बात की घोषणा की वैसे ही क्रिकेट के भगवान ने भी ट्विट कर शानदार करियर के लिए बधाई दी।
Trending
सचिन ने लिखा कि आज भी 2002 का नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल मैच उनकी यादों में बसा हुआ है। क्रिकेट के भगवान ने कहा कि कैफ आपने अपने संन्यास की घोषणा का सबसे सही दिन चुना है।
You've chosen the best day to announce your retirement, @MohammadKaif. Those memories are still fresh in our minds. May Lord bless you with more and more success, just like the one at Lord's back in 2002. My best wishes to you always. pic.twitter.com/4vMeVKjyfy
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 13, 2018