पर्थ टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद तेंदुलकर ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को मिस कर रही है टीम इंडिया
14 दिसंबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के साथ वाका मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम...
14 दिसंबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के साथ वाका मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (50) और मार्कस हैरिस (70) ने दमदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। देखें पूरा स्कोरकार्ड
दिन का खेल समाप्त होने तक पैट कमिंस (11) और कप्तान टिम पेन (16) नाबाद रहे। इनके अलावा, ट्रेविस हेड ने 58 और शॉन मार्श ने 45 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भारत के लिए इशांत शर्मा और हनुमा विहारी ने दो-दो विकेट लिए हैं। उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला है।
आपको बता दें कि मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्विट किया और लिखा कि रवींद्र जडेजा यदि यहां खेलते तो भारत की टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बना पाने में सफल रह सकती थी।
Trending
वैसे सचिन तेंदुलकर हनुमा विहारी की गेंदबाजी देखकर काफी खुश नजर आए।
Yes, Jadeja could’ve played today but Hanuma Vihari could be expected to bowl a few overs of spin like we’ve seen today. Will be answering a lot more questions on the #100MBApp. @100MasterBlastr
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 14, 2018