अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे: खबर सुन सचिन तेंदुलकर हुए भावुक, लिख डाली दिल से ये खास बात
16 अगस्त। राजनीतिकार महान अटल बिहारी वाजपेयी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। 3 दफा भारत के प्रधानमंत्री के पद पर रहे अटल बिहारी वाजपेयी भारत के सबसे चर्चित और महान राजनीतिकार के तौर पर जाने गए।
16 अगस्त। राजनीतिकार महान अटल बिहारी वाजपेयी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। 3 दफा भारत के प्रधानमंत्री के पद पर रहे अटल बिहारी वाजपेयी भारत के सबसे चर्चित और महान राजनीतिकार के तौर पर जाने गए।
आपको बता दें कि महान अटल बिहारी वाजपेयी दो महीने से एम्स में भर्ती थे। अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी काफी भावुक हो गए हैं।
Trending
सचिन ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधर पर ट्विट किया और लिखा कि भारत ने एक महान राजनेता को खोया है। कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
अटल बिहारी वाजपेयी की भरपाई अब नहीं हो सकती है। उन्होंने भारत देश के लिए जो योगदान दिया है वो अतुलनीय है।
India is at a great loss today. Shri #AtalBihariVajpayee ji’s contributions to our nation have been innumerable. Thoughts and prayers go out to his loved ones.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 16, 2018