18 फरवरी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड 2000-2020 से सम्मानित किया गया है। साल 2011 में जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही थी तो भारतीय खिलाड़ियों ने महान सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर उठाकर पूरे मैदान का भ्रमण किया था।
वर्ल्ड कप 2011 का यह खूबसूरत पल साल 2000 से लेकर 2020 तक का सबसे बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ खेल क्षण के तौर पर चुना गया है। लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड के लिए फैन्स ने वोटिंग की थी।
आखिरकार महान सचिन तेंदुलकर को इस अवार्ड से नवाजा गया। गौरतलब है कि साल 2011 सचिन ने अपने करियर में छठा वर्ल्ड कप खेला था। 2011 का वर्ल्ड कप जीतना सचिन तेंदुलकर के करियर की सबसे बड़ी पूंजी साबित हुई थी।
Congratulations Sachin paaji on being honoured with the prestigious Laureus Sporting Moment Award. A great achievement and a proud moment for our nation. @BCCI @sachin_rt https://t.co/cWOfAuBB6i
— Virat Kohli (@imVkohli) February 18, 2020