इशांत शर्मा (Google Search)
2 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज इशांत शर्मा रविवार (2 सितंबर) को अपना 30वां बर्थडे बना रहे हैं। इस खास मौके पर वर्ल्ड क्रिकेट की बड़ी हस्तियों ने उन्हें विश किया। इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है।
सचिन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बड़े खास अंदाज में इशांत को बर्थडे विश किया।
सचिन ने ट्वीट किया, “पेड़ से नारियल निकालते निकालते, लंबू बन गया! एकदम फिट तुम्हारा बर्थडे वर्ल्ड कोकोनेट डे पर सेलिब्रेट किया जाता है। तुम्हारा दिन शानदार रहे।”
.@ImIshant! पेड़ से नारियल निकालते निकालते, लंबू बन गया! Only fitting that your birthday is celebrated on #WorldCoconutDay. Have a great one. pic.twitter.com/5Ig6bHsC5h
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 2, 2018