UPDATE दूसरे टी-20 को लेकर आई बुरी खबर, बारिश के कारण मैच को लेकर लिया गया ऐसा फैसला
23 नवंबर। आस्ट्रेलिया ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बारिश के कारण दूसरा टी-20 मैच रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि जब मैदान पर बारिश का खलल आया तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 19वें ओवर तक सात विकेट पर 132
23 नवंबर। आस्ट्रेलिया ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बारिश के कारण दूसरा टी-20 मैच रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि जब मैदान पर बारिश का खलल आया तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 19वें ओवर तक सात विकेट पर 132 रन का स्कोर बना लिया था कि तभी बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा।
Trending
फिर अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए भारत को जीत के लिए 19 ओवरों में 137 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन लगातार बारिश होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। यानि ऑस्ट्रेलिाय की टीम सीरीज में अभी भी 1- 0 से आगे हैं। स्कोरकार्ड
सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 25 नवंबर को सीडनी में खेला जाएगा।
आस्ट्रेलिया के लिए बेन मैक्डरमोट ने सर्वाधिक नाबाद 32, ग्लेन मैक्सवेल ने 19 और नाथन कुल्टर नाइल ने 18 रन बनाए।
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को दो-दो जबकि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।
Sadly, the play has been called off at the MCG. Australia take a 1-0 series lead with one more game to go.#AUSvIND pic.twitter.com/C3b9iKxNM2
— BCCI (@BCCI) November 23, 2018