Emerging Asia Cup: पाकिस्तानी टीम पर भारी पड़ेंगे भारत के ये 3 खिलाड़ी, अपने दम पर जीता सकते हैं महामुकाबला
IND A vs PAK A: एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 का 12वां मुकाबला बुधवार (19 जुलाई) को इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला जाएगा।
IND A vs PAK A: एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 का 12वां मुकाबला बुधवार (19 जुलाई) को इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक यह दोनों ही टीमें अपराजेय रही है। भारत और पाकिस्तान ने अपने शुरुआती दो-दो मुकाबले जीते हैं, लेकिन जब बुधवार के दिन इन दोनों का आमना-सामना होगा तब किसी एक को हार का सामना करना ही पड़ेगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो अपने दम पर पाकिस्तान को बड़ा झटका देने का दम रखते हैं। यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से पाकिस्तान को मैच से बाहर कर सकते हैं।
साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)
Trending
21 वर्षीय साईं सुदर्शन पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। यह युवा सलामी बल्लेबाज़ हाल ही में सितारों से सजी दुनिया की सबसे कठिन लीग इंडियन प्रीमियर लीग में अपना दम दिखा चुका है। इसके अलावा तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में भी सुदर्शन का बल्ला जमकर बोला था।
भारतीय टीम का पिछला मुकाबला नेपाल के खिलाफ हुआ था जिसमें सुदर्शन ने 52 गेंदों पर नाबाद 58 रन ठोके। इसके अलावा इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी 60.83 की औसत से 730 रन बनाए हैं। सुदर्शन के आंकड़ें उनकी काबिलियत को दर्शाते हैं, यह में यह तो साफ है कि यह खिलाड़ी अपने दम पर पाकिस्तान को दिन में तारे दिखा सकते हैं।
हर्षित राणा (Harshit Rana)
पाकिस्तान अपने आग उगलते गेंदबाज़ों के लिए हमेशा से जाने जाता है, लेकिन एसीसी इमर्जिंग एशिया कप में जब पाकिस्तान का सामना भारत से होगा तब उन्हें भारतीय टीम के गन गेंदबाज़ हर्षित राणा से बचकर रहना होगा।
हर्षित राणा, इमर्जिंग एशिया कप में अपनी रफ्तार से खूब तहलका मचा रहे हैं। अब तक वह भारत के लिए दो मुकाबलों में कुल 6 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में हर्षित पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करके उनकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
यश धुल (Yash Dhull)
20 वर्षीय कप्तान यश धुल भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। भारतीय टीम का यह युवा खिलाड़ी छोटी उम्र में बड़ी जिम्मेदारी उठाने की काबिलियत रखता है। इस टूर्नामेंट में भारत के पहले मुकाबले में धुल ने यूएई के खिलाफ 84 गेंदों पर नाबाद 108 रन जड़े थे।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी धुल ने रनों का अंबार लगाया है। वह लिस्ट ए क्रिकेट में 9 मैचों में 59.80 की औसत से कुल 299 रन बना चुके हैं। वहीं फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 15 मैचों में 49.78 की औसत से कुल 1145 रन दर्ज हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान के लिए धुल किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं होंगे।