भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली जा रही है जहां तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने दिल्ली के खिलाफ शानदार डबल सेंचुरी ठोककर टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए दावा ठोका है। उन्होंने सीनियर टीम का दरवाजा खटखटाते हुए 274 बॉल पर 213 रनों की शानदार पारी।
साईं सुदर्शन ने अपनी इनिंग में 25 चौके और एक छक्का मारा जिसके दम पर उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही 106 रन बनाए। साईं ने सिर्फ चौके के दम पर ही अपने सौ रन पूरे किये। इतना ही नहीं, इसी बीच उन्होंने तमिलनाडु के कप्तान नारायण जगदीशन (65) के साथ पहले विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी भी की। यही वजह है सोशल मीडिया पर भी फैंस साईं की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
SAI SUDHARSAN IN BEAST MODE.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 18, 2024
- A double century in Ranji Trophy! pic.twitter.com/9rgExz8mkf
आपको बता दें कि ये 23 साल का खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अपना वनडे और टी20 डेब्यू कर चुका है। उन्होंने देश के लिए 3 वनडे में 63.50 की औसत से 127 रन बनाए हैं जिसके दौरान उनके बैट से 2 हाफ सेंचुरी निकली है। बात करें अगर साईं के टी20 इंटरनेशनल के आंकड़ों की तो उन्होंने यहां डेब्यू करते हुए एक मैच तो खेला, लेकिन उन्हें अपने डेब्यू मैच के दौरान बैटिंग करने का मौका नहीं मिला।
- Hundred vs PAK A.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2024
- Hundred vs ENG A.
- Hundred in IPL.
- Hundred in TNPL knock outs.
- Hundred in County Cricket.
- Hundred in Duleep Trophy.
- Hundred in Ranji Trophy.
SAI SUDHARSAN - THE RUN MACHINE SINCE 2023, SCORING HUNDREDS FOR FUN IN ALL FORMATS pic.twitter.com/tvxqMPlVgv