Advertisement
Advertisement
Advertisement

'Sai Sudharsan' नाम तो सुना ही होगा! रणजी ट्रॉफी में डबल सुचेंरी ठोककर खटखटाया है टीम इंडिया का दरवाजा

रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने दिल्ली के खिलाफ शानदार डबल सेंचुरी ठोककर टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए दावा ठोका है।

Advertisement
'Sai Sudharsan' नाम तो सुना ही होगा! रणजी ट्रॉफी में डबल सुचेंरी ठोककर खटखटाया है टीम इंडिया का दरवा
'Sai Sudharsan' नाम तो सुना ही होगा! रणजी ट्रॉफी में डबल सुचेंरी ठोककर खटखटाया है टीम इंडिया का दरवा (Sai Sudharsan Double Century)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 19, 2024 • 11:05 AM

भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली जा रही है जहां तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने दिल्ली के खिलाफ शानदार डबल सेंचुरी ठोककर टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए दावा ठोका है। उन्होंने सीनियर टीम का दरवाजा खटखटाते हुए 274 बॉल पर 213 रनों की शानदार पारी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 19, 2024 • 11:05 AM

साईं सुदर्शन ने अपनी इनिंग में 25 चौके और एक छक्का मारा जिसके दम पर उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही 106 रन बनाए। साईं ने सिर्फ चौके के दम पर ही अपने सौ रन पूरे किये। इतना ही नहीं, इसी बीच उन्होंने तमिलनाडु के कप्तान नारायण जगदीशन (65) के साथ पहले विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी भी की। यही वजह है सोशल मीडिया पर भी फैंस साईं की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Trending

आपको बता दें कि ये 23 साल का खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अपना वनडे और टी20 डेब्यू कर चुका है। उन्होंने देश के लिए 3 वनडे में 63.50 की औसत से 127 रन बनाए हैं जिसके दौरान उनके बैट से 2 हाफ सेंचुरी निकली है। बात करें अगर साईं के टी20 इंटरनेशनल के आंकड़ों की तो उन्होंने यहां डेब्यू करते हुए एक मैच तो खेला, लेकिन उन्हें अपने डेब्यू मैच के दौरान बैटिंग करने का मौका नहीं मिला।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साईं को भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने का इंतजार है। वो आईपीएल में भी अपना दम दिखा चुके हैं। वो साल 2022 से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और यहां उन्होंने तीन सीजन के 25 मैचों में 47 की बैटिंग औसत से 1034 रन बनाए हैं। आईपीएल में भी साईं के नाम एक शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं। ऐसे में ये तो साफ है कि वो भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं और जल्द ही टीम इंडिया के स्थाई खिलाड़ी भी बन सकते हैं। हालांकि ये भी तथ्य है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी ज्यादा कॉम्पिटिशन है।

Advertisement

Advertisement