IND vs ENG Leeds Test: Sai Sudharsan ने डेब्यू पारी में 0 पर आउट होकर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, चौथी बार (Image Source: AFP)
India vs England 1st Test Leeds: भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह उनका डेब्यू टेस्ट मैच है औऱ वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेलने वाले 317वें खिलाड़ी बने हैं। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे सुदर्शन ने 4 गेंदों का सामना किया और 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
सुदर्शन इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करते हुए 0 पर आउट होने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले साल 1946 में चंदू सरवटे, 1952 में गुलाबराय रामचंद औऱ 2002 में पार्थिव पटेल इंग्लैंड में डेब्यू करते हुए पहली पारी में 0 पर आउट हुए थे।
इंग्लैंड में डेब्यू टेस्ट पारी में 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी