Advertisement

पाकिस्तान के सईम अयूब ने अनोखा World Record बनाया, 53 साल के वनडे इतिहस में पहली बार हुआ ऐसा

पाकिस्तान के युवा ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब (Saim Ayub) ने मंगलवार (26 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे मैच में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अयूब ने अपने...

Advertisement
पाकिस्तान के सईम अयूब ने अनोखा World Record बनाया, 53 साल के वनडे इतिहस में पहली बार हुआ ऐसा
पाकिस्तान के सईम अयूब ने अनोखा World Record बनाया, 53 साल के वनडे इतिहस में पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 27, 2024 • 11:52 AM

पाकिस्तान के युवा ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब (Saim Ayub) ने मंगलवार (26 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे मैच में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अयूब ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 62 गेंदों में 17 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की पार खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 27, 2024 • 11:52 AM

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 32.3 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में पाकिस्तान न 18.2 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 148 रन बनाकर मुकाबला जीता। 

Trending

बता दें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के 53 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब टीम का कुल स्कोर 150 रन से कम होने के बावजूद किसी खिलाड़ी ने शतक जड़ा है। बता दें कि इससे पहले 2023 में नामिबिया के खिलाफ हुए वनडे मैच में स्कॉटलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान पर 157 रन बनाए थे, जिसमें जॉर्ज मुन्से ने नाबाद 103 रन की पारी खेली थी। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके अलावा वह पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में सयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 53 गेंदों में अपना शतक पूरा कर पूर्व ऑलराउंडर शाहीन अफरीदी की बराबरी की। अफरीदी ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 53 गेंदों में शतक लगाया था। 

Advertisement

Advertisement