पाकिस्तान के युवा ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब (Saim Ayub) ने मंगलवार (26 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे मैच में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अयूब ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 62 गेंदों में 17 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की पार खेली।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 32.3 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में पाकिस्तान न 18.2 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 148 रन बनाकर मुकाबला जीता।
बता दें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के 53 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब टीम का कुल स्कोर 150 रन से कम होने के बावजूद किसी खिलाड़ी ने शतक जड़ा है। बता दें कि इससे पहले 2023 में नामिबिया के खिलाफ हुए वनडे मैच में स्कॉटलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान पर 157 रन बनाए थे, जिसमें जॉर्ज मुन्से ने नाबाद 103 रन की पारी खेली थी।
RECORD ALERT: Pakistan's 148/0 is the LOWEST TEAM SCORE ever in ODIs to include an individual Century (Saim Ayub 113*).
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) November 26, 2024
Previous was 157/0 by Scotland v Namibia in 2023.#ZIMvPAK