VIDEO: सैम अय़ूब से लंदन में मिली एक्ट्रेस हानिया आमिर, वायरल हुआ खूबसूरत वीडियो
पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज़ सैम अयूब चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वो फिलहाल लंदन में अपना ईलाज करवा रहे हैं और इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी सैम अयूब चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हैं। फिलहाल वो लंदन में अपनी चोट का ईलाज करवा रहे हैं लेकिन इस समय वो एक अलग वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, सैम अयूब और प्रसिद्ध अभिनेत्री हानिया आमिर की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सैम अयूब पहले से ही लंदन में हैं और सहारा ट्रस्ट के एक फंडरेज़र कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हानिया भी लंदन पहुंची थी जहां इन दोनों की मुलाकात हुई और दोनों को बातचीत करते हुए देखा गया। अबरार-उल-हक के सहारा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इन दोनों के अलावा और भी कई पाकिस्तानी कलाकार देखे गए लेकिन मेला हानिया और सैम लूट गए।
Also Read
इस मुलाकात के दौरान हानिया ने सैम की चोट के बारे में जानने के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बदले में सैम ने उनके इस दयालु व्यवहार के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। आप नीचे उनकी मजेदार बातचीत का वीडियो देख सकते हैं।
Hania Amir met Saim Ayub in London and asked him about his injury. What a cute moment pic.twitter.com/JwwNAaGlCk
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 9, 2025
हानिया आमिर की बात करें तो वो पाकिस्तान की एक चहेती स्टार हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 17.4 मिलियन की बड़ी सोशल मीडिया फॉलोइंग है। वो तितली, दिलरुबा, मेरे हमसफर, मुझे जीने दो जैसी हिट ड्रामा में अपनी भूमिकाओं के लिए सुर्खियों में रही हैं। वहीं, सैम अय़ूब को 10 जनवरी, 2025 को केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार, गहन एमआरआई स्कैन, एक्स-रे और मेडिकल जांच के बाद सैम चोट की तारीख से 10 सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए अंतिम टीम में उनका शामिल होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा, जिसकी समीक्षा अगले महीने की जाएगी। पीसीबी के बयान में सैम अयूब को लेकर कहा गया, "व्यापक एमआरआई स्कैन, एक्स-रे और मेडिकल आकलन के बाद, सैम चोट की तारीख (3 जनवरी) से 10 सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे।"