पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी सैम अयूब चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हैं। फिलहाल वो लंदन में अपनी चोट का ईलाज करवा रहे हैं लेकिन इस समय वो एक अलग वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, सैम अयूब और प्रसिद्ध अभिनेत्री हानिया आमिर की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सैम अयूब पहले से ही लंदन में हैं और सहारा ट्रस्ट के एक फंडरेज़र कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हानिया भी लंदन पहुंची थी जहां इन दोनों की मुलाकात हुई और दोनों को बातचीत करते हुए देखा गया। अबरार-उल-हक के सहारा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इन दोनों के अलावा और भी कई पाकिस्तानी कलाकार देखे गए लेकिन मेला हानिया और सैम लूट गए।
इस मुलाकात के दौरान हानिया ने सैम की चोट के बारे में जानने के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बदले में सैम ने उनके इस दयालु व्यवहार के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। आप नीचे उनकी मजेदार बातचीत का वीडियो देख सकते हैं।
Hania Amir met Saim Ayub in London and asked him about his injury. What a cute moment pic.twitter.com/JwwNAaGlCk
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 9, 2025