भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में शिरकत की, जहां उन्होंने एक बार फिर से देश में क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो दिए जाने के बारे में बात की। उन्होंने ये भी कहा कि जितनी सुविधाएं और खर्च क्रिकेट पर किया जाता है अगर इतना बाकी खेलों पर किया जाए तो भारत भी यूएसए और चीन जितने मेडल लेकर आए।
हाल ही में साइना शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर दिखाई दीं, जहां उन्होंने केकेआर के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी की टिप्पणी पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी और आलोचकों पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी संभावना है कि अगर बुमराह उनके साथ बैडमिंटन खेलते हैं तो वो भी उनके स्मैश को नहीं झेल पाएंगे।
नेहवाल ने कहा, "कुछ लोग कह रहे थे कि मैं जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से बच नहीं सकती। मैं वैसे भी उनका सामना क्यों करूंगी, मुझे अपनी जिंदगी से प्यार है। साथ ही अगर बुमराह मेरे साथ बैडमिंटन खेलते हैं, तो शायद वो मेरे स्मैश से बच ना पाएं।"
Saina Nehwal talking about facing Bumrah and facilities in cricket. pic.twitter.com/qnSfrpJpSj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 8, 2024