Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'बाउंसर दो टप्पों पर जा रहा है, ये कराची में क्या पिच बनाई है'

रावलपिंडी टेस्ट की पिच को अभी तक क्रिकेट फैंस भूल भी नहीं पाए थे कि कराची टेस्ट की पिच पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कराची टेस्ट के दो दिन हो चुके हैं और यहां की पिच भी

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 13, 2022 • 18:20 PM
Cricket Image for VIDEO : 'बाउंसर दो टप्पों पर जा रहा है, ये कराची में क्या पिच बनाई है'
Cricket Image for VIDEO : 'बाउंसर दो टप्पों पर जा रहा है, ये कराची में क्या पिच बनाई है' (Image Source: Google)
Advertisement

रावलपिंडी टेस्ट की पिच को अभी तक क्रिकेट फैंस भूल भी नहीं पाए थे कि कराची टेस्ट की पिच पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कराची टेस्ट के दो दिन हो चुके हैं और यहां की पिच भी पहले टेस्ट जैसी ही नज़र आ रही है। यही कारण है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने एक बार फिर से पिच पर रोना रोया है।

कराची टेस्ट में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है और अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ही बल्लेबाज़ी कर रही है। कंगारू टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 505 रन बना लिए हैं और कहीं न कहीं अगर पाकिस्तान ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की तो ये टेस्ट भी ड्रॉ हो जाएगा। 

Trending


सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'अगर आप शाहीन को ऐसी पिचों पर खिलाएंगे, तो वो पक्का चोटिल हो जाएगा। वो बॉलिंग पर बॉलिंग किए जा रहा है, आगे पिच से कुछ हो ही नहीं रहा है। पहले दिन शाहीन का बाउंसर दो टप्पों में कीपर के पास जा रहा है, तो ये क्या पिच बनाई है। मैं तंग आ गया हूं, पिच पर बात करके, मुझे माफ करो।'

आगे बोलते हुए सलमान बट्ट ने कहा, 'पाकिस्तान में वर्कलोड मैनेजमेंट नाम की चीज़ ही नहीं है कि कौन सी विकेट पर किसके खिलाफ कौन खेलेगा। हमारा माइंडसेट अभी तक यही है कि विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ खेलना है। यार, विनिंग कॉम्बिनेशन क्या होता, है कंडीशंस के हिसाब से भी खेलना कोई चीज़ होती है।'


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement