Salman Butt impressed by the CSK opener after his IPL ton (Image Source: Google)
पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट आए दिन क्रिकेट और खिलाड़ियों को लेकर कुछ न कुछ राय देते ही रहते हैं। बट्ट ने एक बार फिर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं।
गायकवाड़ ने आईपीएल के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतक जमाया। मजे की बात ये रही कि उन्होंने अपना शतक पारी की आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ छक्का जड़कर पूरा किया।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट्ट ने चेन्नई के बल्लेबाज के बारे में कहा कि इस खिलाड़ी को अपने खेल के बारे में पता है और सबसे बेहतरीन बात है कि इन्हें पता है कि दबाव को कैसे कम किया जाए।