मृत्यु-शैया पर लेटे वनडे क्रिकेट के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगी सलमान बट्ट की ये बातें
सलमान बट्ट (Salman Butt) ने वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय रखी है। वसीम अकरम ने कहा था कि वनडे क्रिकेट एक तरह से मरने वाला है।
पिछले कुछ हफ्तों से वनडे के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं। कई क्रिकेटरों जिसमें वसीम अकरम जैसे दिग्गज क्रिकेटर का नाम भी शामिल है उन्होंन इस बारे में विस्तार से बात की है। वसीम अकरम ने कहा था कि एक दिवसीय क्रिकेट 'ड्रैग' होता जा रहा है और यह फॉर्मेट 'एक तरह से मरने वाला'है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'खिलाड़ी हैं जो चुनाव करते हैं। ODI और T20I के बीच बड़ा अंतर यह है कि टी-20 में लीग होती है। वहां अधिक पैसा होता है। खिलाड़ी इसे छोड़ना नहीं चाहते। वनडे मैचों में बड़े टूर्नामेंट होते हैं लेकिन इसमें कोई लीग नहीं होती है। इसलिए, अगर किसी को व्यस्त कार्यक्रम के साथ थकावट का सामना करना पड़ रहा है, तो वो एकदिवसीय मैचों से संन्यास लेना पसंद करेगा।'
Trending
Shikhar Dhawan is now joint second in the list of most Nervous 90s scores for India in ODIs!#WIvIND #indiancricket #teamindia #shikhardhawan #sachintendulkar pic.twitter.com/sj1DoyqwgR
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 23, 2022
सलमान बट्ट ने आगे कहा, 'इस तरह, उनके पास T20s में कैश-रिच विकल्प हो सकता है और टेस्ट मैच भी वो खेलते रहेंगे। वनडे क्रिकेट क्रिकेट के स्तंभों में से एक है। मैं कभी नहीं चाहूंगा कि यह खत्म हो। इस फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों के नाम बड़े रिकॉर्ड हैं। एक समय था जब विश्व चैंपियन की पहचान केवल एक दिवसीय मैचों से ही होती थी।'
यह भी पढ़ें:
5 क्रिकेट खिलाड़ी जिनके पास है इंजीनियरिंग की डिग्री, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल |
सलमान ने कहा, 'वनडे क्रिकेट लंबे प्रारूप और छोटे प्रारूप दोनों का मिश्रण है। यहां कौशल का भी परिक्षण होता है इसलिए मेरा मानना है कि इसे रहना चाहिए। मैं अन्य सभी के मतों का सम्मान करता हूं। वसीम भाई हमारे लीजेंड हैं। हम कौन होते हैं उनसे कुछ कहने वाले। मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं, लेकिन उनके नाम वनडे में भी 500 विकेट हैं। विश्व कप में उन्होंने जो दो गेंदें फेंकी, वे सभी को याद हैं। आप उन्हें टी20 में ऐसा करते नहीं देखेंगे। उस प्रारूप में पर्याप्त समय नहीं है। वह विश्व कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे।'