श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप रहे भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर हैं। हालांकि, जब से उन्होंने अपनी पीठ की सर्जरी करवाई है, उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं और वह भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
पांड्या ने श्रीलंका दौरे पर हल्की-फुल्की गेंदबाज़ी भी की थी लेकिन वो उतने सफल नहीं हो पाए जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने भारतीय ऑलराउंडर को अनफिट करार दिया है। उन्होंने कहा कि पांड्या गेंदबाजी की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बहुत दुबले हैं और उन्हें मसल्स बनाने की जरूरत है।
बट्ट ने अपने YouTube चैनल पर बोलते हुए कहा, “भारत को हार्दिक पांड्या से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वो लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो वो काफी कुशल दिखते हैं और जब वो चोटिल होने से पहले गेंदबाजी कर रहे थे, तो वह अच्छी गति के साथ काफी प्रभावी दिखे थे। हार्दिक की समस्या यह है कि वह इतने दुबले-पतले हैं, अगर उनके शरीर पर अतिरिक्त भार होगा तो वो अनफिट होते रहेंगे। उसे अपने शरीर में कुछ मांसपेशियों (Muscles) की जरूरत है।"