भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock Retirement) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले से क्रिकेट फैंस स्तब्ध हैं लेकिन कई क्रिकेट पंडित उनके इस फैसले पर सवाल भी उठा रहे हैं और उन्हीं में से एक सलमान बट्ट भी हैं।
सलमान ने डी कॉक के इस फैसले पर भड़ास निकालते हुए कहा कि इस तरह के अचानक कदम से टीम के माहौल को नुकसान पहुंचता है। वहीं, कप्तान की मानसिकता पर भी बुरा असर पड़ता है।
अपने YouTube चैनल पर बोलते हुए, पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “क्विंटन डी कॉक पिछले डेढ़ साल से अजीब क्रिकेट खेल रहे थे। वो कप्तान के रूप में पाकिस्तान आए लेकिन बाद में भूमिका में बने नहीं रहे। अब एक टेस्ट खेलने के बाद उन्होंने अपने (टेस्ट) संन्यास की घोषणा की है। इस तरह की चीजें टीम के संतुलन, चयन नीति को बिगाड़ती हैं और कप्तान की मानसिकता को प्रभावित करती हैं।"